himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

अब ऊना के हरोली में लगेगा 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट 

नेस्ले इंडिया टाहलीवाल सवा करोड़ से लगाएगा 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट 

नेस्ले इंडिया लिमिटेड टाहलीवाल द्वारा सिबिल हस्पताल हरोली में 500 एलपीएम का एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग सवा करोड़ रुपये है। इस प्लांट के लिए बुधवार सुबह नेस्ले कंपनी के अधिकारियों द्वारा सिविल अस्पताल का दौरा किया गया।  

प्लांट से लगभग 50 से 100 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध होगी 

सिविल हॉस्पिटल हरोली इस समय कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया हुआ है। जिस में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है तथा भविष्य में भी ऑक्सीजन की कमी न आए इसके लिए केंद्र सरकार, व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। अब औद्योगिक घराने भी आगे आये है व नेस्ले कम्पनी द्वारा ढेड़ महीने में इस ऑक्सीजन प्लांट को लगाकर सिविल हस्पताल हरोली को समर्पित कर दिया जाएगा। 500 एलपीएम के इस प्लांट से लगभग 50 से 100 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाएगी।

एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गंभीर है तथा पालकवाह कोविड सेंटर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऑक्सीजन प्लांट लगवा रहे है। वही ऊना का जिला स्तरीय सिविल अस्पताल में प्रदेश की जयराम सरकार ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है। ऐसे में हरोली सिविल अस्पताल में नेस्ले इंडिया के सहयोग से 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। 

यह रहे मौजूद

इस दौरान एसएमओ ऊना डॉक्टर निखिल , बीएमओ हरोली संजय मनकोटिया बब्बी मौजूद थे। इस अवसर पर समाजसेवी सतीश ठाकुर छोटू , अश्वनी कुमार , काका राम , राजीव राणा भी उपस्थित थे ।

Related posts

शाहपुर के तुषार ने किया देश व प्रदेश का नाम रोशन, मिस्टर हिमाचल बनने के बाद मिस्टर इंडिया के लिए दूसरे स्थान पर रहकर देश भर में किया नाम।

Sandeep Shandil

हिमाचल में कोरोना के साथ डेंगू का खौफ बढ़ा।

Sandeep Shandil

Covid वैक्सीन लेने के बाद परेश रावल भी हुए Corona संक्रमित

himexpress

Leave a Comment