नेस्ले इंडिया लिमिटेड टाहलीवाल द्वारा सिबिल हस्पताल हरोली में 500 एलपीएम का एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है जिसकी लागत लगभग सवा करोड़ रुपये है । इस प्लांट के लिए बुधवार सुबह नेस्ले कम्पनी के अधिकारियों द्वारा सिविल हस्पताल का दौरा किया गया । एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर है तथा पालकवाह कोविड सेंटर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऑक्सीजन प्लांट लगवा रहे है वही ऊना का जिला स्तरीय सिविल हस्पताल में प्रदेश की जयराम सरकार ऑक्सीज प्लांट लगा रही है ।
ऐसे में हरोली सिविल हस्पताल में नेस्ले इंडिया के सहयोग से 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा । उनके एसएमओ ऊना डॉक्टर निखिल , बीएमओ हरोली संजय मनकोटिया बब्बी मौजूद थे ।
सिविल हॉस्पिटल हरोली इस समय कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया हुआ है जिसने कोरोना संक्रमित मरीजो का इलाज चल रहा है तथा भविष्य में भी ऑक्सीजन की कमी न आए इसके लिए केंद्र सरकार , व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है । अब औद्योगिक घराने भी आगे आये है व नेस्ले कम्पनी द्वारा ढेड़ महीने में इस ऑक्सीजन प्लांट को लगाकर सिविल हस्पताल हरोली को समर्पित कर दिया जाएगा ।
500 एलपीएम के इस प्लांट से लगभग 50 से 100 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाएगी । इस अवसर पर समाजसेवी सतीश ठाकुर छोटू , अश्वनी कुमार , काका राम , राजीव राणा भी उपस्थित थे ।