himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू व्यवस्थायें जाचने पहुंचे चिंतपूर्णी दरवार, गेट के बाहर से टेका माथा

ऊना (26 मई) शर्मा –

बुधवार सुबह हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू चिंतपूर्णी बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे। पत्रकारों से वात करते हुए उन्होंने कहा कि कल शिमला से चल थे फिर सोलन बद्दी नंगल ओर भाखड़ा डैम पर सुरक्षा चक्र का मुआयना किया। उसके बाद कल भरवाई स्थित चिंतपूर्णी यात्री निवास में रात का बिश्राम किया। संजय कुंडू ने रात को चिंतपूर्णी थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के साथ पूरे चिंतपूर्णी बाजार का दौरा किया। और व्यवस्था का जायजा लिया कि लोग मास्क डाल रहे हैं, सोशल डिस्टेंस है या नही। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हुई की हमारे पुलिस के जवान और होमगार्ड के जवान सब ड्यूटी पर हाज़िर थे और पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी दे रहे थे।

उन्होने लोकल लोगो की भी तारीफ करते हुए कहा कि लोग भी सरकार के बनाए नियमो के बड़े अच्छे ढंग से पालन कर रहे है। लोग भी इस कोरोना के दूसरे चरण में प्रशासन का सहयोग कर रहे है। उन्होंने ऊना पुलिस की भी तारीफ की की पूरे जिले की पुलिस स्थानीय लोगो का सहयोग कर रही है। जहां भी शादियां हो रही है वह भी बड़ी शालीनता से जाकर लोगो को जागरूक कर रहे है। बॉर्डर पर भी देख रहे कि कोई बिना आइडेंटिफिकशन के तो नही जिला में प्रवेश कर रहा।उन्होंने पत्रकारों के माधयम से बताया कि जब से कोरोना कर्फ्यू लगा है पुलिस ने 50 लाख रूपए जुर्माना ओर 1000 शादियों में चेकिंग करी है और 50 के करीब कर्फ्यू के नियमो का उल्लंघन करने वालो की एफ आई आर भी की है। उन्होंने लोगो से अपील भी की है इस कोरोना काल में जैसे उन्होंने प्रशासन का सहयोग किया है वैसे ही आगे भी करते रहे और मिल कर इस महामारी को खत्म करें। चिंतपूर्णी की जयंती के उपलक्ष्य में उन्होंने कहा कि आज उन्हें भी इस शुभ दिन पर मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाज़री लगाने का सौभाग्य मिला। उन्होंनेय मंदिर के मुख्य द्वार पर ही माँ के चरणों में माथा टेका ओर आशीर्वाद लिया। पुजारी संदीप कालिया सचिन कालिया ने विधिवत तरिके से गेट के बाहर ही माँ के चरणों में हाजरी लगवाई।

Related posts

बंगाणा में सेवानिवृत्त वीर जवानों ने फौज में बिताये दिनों को याद किया , और गेट तो गेदर की

Sandeep Shandil

पैर फिसलने से व्यक्ति की पौंग डैम की लहरों में समा गया तलाश जारी।

Sandeep Shandil

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने  के लिए कार्य योजना  जल्द की जाए तैयार राकेश पठानिया

Sandeep Shandil

Leave a Comment