himexpress
Breaking News
Breaking Newsदेश विदेशहिमाचल

कोरोना महामारी में भी विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा कायम : अनुराग ठाकुर

बीते वर्ष 81.72 अरब डॉलर का सर्वाधिक एफडीआई प्रवाह, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना आपदा से पैदा हुई परिस्थितियों में भी मोदी सरकार द्वारा अपनाई गई साहसिक और प्रभावी नीतियों के चलते देश में एफडीआई प्रवाह में उल्लेखनीय वृद्धि होने की बात कहते हुए इससे भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती में उल्लेखनीय उपलब्धि बताया है।

Advertisement

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ विदेशी निवेशकों ने कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है। मोदी सरकार बनने के बाद से एफडीआई नीति में सुधार, निवेश के लिए बेहतर माहौल और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे कदम उठाने का परिणाम है कि वे कोरोना काल में भी भारत में जमकर निवेश कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 10 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश में अब तक का सबसे अधिक 81.72 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 6 लाख करोड़ रुपये) का एफडीआई आया है और यह पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में आए कुल एफडीआई 74.39 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। यह आर्थिक सुधार व भारत में व्यापार के खुले अवसरों की मोदी सरकार की कुशल नीतियों को प्रमाणित करता है”

 

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ इसके साथ ही पिछले वर्ष वित्त वर्ष 2019-20 में 49.98 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 में 59.64 अरब अमेरिकी डॉलर का एफडीआई इक्विटी प्रवाह आया, जो 19 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में निर्माण (इंफ्रास्ट्रक्चर) गतिविधियां, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, रबर के सामान, खुदरा व्यापार, दवाएं एवं फार्मास्यूटिकल्स और विद्युत उपकरण जैसे प्रमुख सेक्‍टरों में इक्विटी प्रवाह में 100 प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान क्रमशः अमेरिका और ब्रिटेन से एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 227% और 44% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एफडीआई नीति सुधारों के मोर्चे पर जो कदम उठाए हैं, उनसे देश में विदेशी निवेश का प्रवाह बढ़ाने में मदद मिली है”

Related posts

आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय बजट पर साधा निशाना, देश की दुर्गति के बाद की जा रही अमृत काल की बात, कल्याण भण्डारी

Sandeep Shandil

टीवी उन्मूलन में हिमाचल के नाम बड़ी उपलब्धि: बड़े राज्यों में अव्वल, केंद्र करेगा सम्मानित

Sandeep Shandil

फतेहपुर में जनसभाएं रैलियों पर 30 अक्तूबर सांय छह बजे तक रोक      राजनीतिक दलों से संबंधित बाहरी मतदाताओं को चुनाव क्षेत्र छोड़ना होगा

Sandeep Shandil

Leave a Comment