बाथड़ी के आशा वर्करों व पंचायत प्रतिनिधियों को भाजपा प्रकोष्ठ व्यापार मंडल हरोली के प्रधान अजय जोशी द्वारा कोरोना सुरक्षा किटें व ऑक्सिमिटर भेंट किये गए। बाथड़ी पंचायत प्रधान अनुपम राणा व पूर्व पंचायत प्रधान शेर सिंह गर्ग ने अजय जोशी द्वारा बाथड़ी पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना सुरक्षा किटें ओर ऑक्सिमिटर देने के लिए धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि अजय जोशी कोरोना महामारी के दौर में मानवता की सेवा में अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं।इससे पहले अजय जोशी यूथ क्लबों, पुलिस थाना हरोली व एक दर्जन के करीब पंचायत प्रतिनिधिओं और आशा वर्करों को आक्सीमीटर, थर्मोस्केनर व कोरोना किट दे चुके हैं जिससे घर घर जाकर पंचायत प्रतिनिधियों व आशा वर्करों द्बारा गांववासीयों का आक्सीजन लेबल चैक किया जा रहा है।
इस मौके पर आशा वर्कर मनजीत कौर, इंदरजीत कौर, निशा देवी,बाथड़ी वार्ड पंच ममता, वार्ड पंच सुमन देवी, पंच रामपाल, वार्ड पंच गुरमितो देवी, वार्ड पंच जगतार , ग्राम पंचायत बाथड़ी प्रधान अनुपमा राणा, उपप्रधान राकेश कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनूप राणा, रघुबीर सिंह, अरुण जोशी, समाजसेवी निशु भूषण, रणजीत बासुदेव, अनु जोशी मौजूद रहे ।