महामारी के इस समय में आर्थिक तंगी के चलते कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है। कहीं पैसों के लालच में नशे की तस्करी तक की जा रही है। लेकिन जिला ऊना में धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान
महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके अलग-अलग बैंक अकाउंट से धनराशि निकाली गई है। जिसकी उसे कोई भी जानकारी नहीं दी गई। उसके बेटे रमन कुमार ने कोऑपरेटिव बैंक बदोली से 6.15 लाख व एचडीएफसी बैंक से 2.93 लाख रुपये की धनराशि बिना उसके हस्ताक्षर लिए ही निकाल ली। इस राशि के आलावा भी और रूपये पहले खिसका चुका है। बेटे की इस हरकत का पता माँ को बैंक जाकर पैसे निकालते समय लगा।
एएसपी ऊना ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 14 लाख रुपये के फ्रॉड का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच के साथ बेटे से पूछताछ भी कर रही है।