himexpress
Breaking News
अन्य

बिलासपुर: कोविड काल मे प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का स्तर गिरा दिया प्रदेश सरकार ने:- राम लाल ठाकुर

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश ने पिछले एक वर्ष से चल रहे कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर को गिरा दिया है। जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है उनका दोवारा से डिस्पेंसरी के लेवल पर ला दिया गया और प्रदेश सरकार का कहना है कि यह माननीय उच्च न्यायालय का फैसला है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि मैं माननीय उच्च न्यालय के फैसले का स्वागत करता हूँ लेकिन प्रदेश सरकार को माननीय उच्च न्यालय को बताना चाहिए था कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को डिस्पेंसरी की तरह डिमोट करना ठीक नहीं है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार इन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के बारे में माननीय उच्च न्यालय में अपना पक्ष रखने में असफल रही तब इस तरह से प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को सिविल डिस्पेंसरी में डिमोट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब वह खुद स्वास्थ्य मंत्री थे तब जितनी भी सिविल डिस्पेंसरी थी उनको प्रोमोट करके प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को कम्यूनिटी चिकिस्ता केंद्र बनाया गया था जो कि प्रदेश सरकार स्वास्थ नीति को बनाने में असफल हो चुकी है और स्वास्थ्य नीति का पक्ष रखने में प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय में असफल रही है जिसके कारण अब सिविल डिस्पेंसरी का स्टेटस लिए हुए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक चपड़ासी का पद केवल मात्र रह गया है सच्चाई यह है कि इनमें भी पूरा स्टाफ नहीं है, प्रदेश सरकार पर से लोंगो का भरोसा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उठ से गया है। लोगो को भारी कठिनाई का भी सामना करना पड़ रहा है, सबसे ज्यादा मुसीबत इन प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में यह हो रही है कि अगर स्त्री प्रसूता है और उनमें अगर महिला स्टाफ उपलब्ध नहीं होगा तो इसमें प्रसूता स्त्रियों के लिये व्यवस्था की जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को चाहिए कि उच्च न्यायालय में स्वास्थ्य नीति को लेकर अपना पक्ष रखे ताकि इस समस्या का समाधान हो सके। जबकि यह कोरोना का समय है ऐसे में तो स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतरीन होनी चाहिए लेकिन प्रदेश में 1 चिकित्सक के सहारे 6500 से 7000 की आबादी को छोड़ दिया गया है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य नीति रिव्यू करनी होगी ताकि आमलोंगो को लाभ मिल सके और नई स्वास्थ्य नीति कोविड 19 के प्रत्येक स्ट्रेन और ब्लैक और व्हाइट फंगस को देखते हुए दूरदर्शी सोच के साथ जल्द ही बनानी होगी।

Related posts

चीन ने अपने आर्थिक और रणनीतिक हितों को पूरा करने के लिए तिब्बत पर किया है कब्जा: पेंपा सेरिंग

Sandeep Shandil

चुनावी साल में “घोषणावीर” ठाकुर सरकार ने सालों तक जनता की जेब काटी: रत्नेश गुप्ता, प्रदेश प्रभारी, आम आदमी पार्टी

Sandeep Shandil

कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष : भाजपा विधायक दल की बैठक 25 को

Sandeep Shandil

Leave a Comment