himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

आम आदमी पार्टी ने वैक्सिनेशन पर फैली अव्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार को घेरा

कल्याण भण्डारी

आम आदमी पार्टी ने वैक्सिनेशन के रजिस्ट्रेशन, वैक्सीन के लिए दूर दराज क्षेत्रों में स्लॉट मिलना तथा वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सिनेशन सेंटर के बंद होने पर सरकार की आलोचना की।
प्रदेश में वैक्सीन की भारी कमी है जिसकी वजह से

Advertisement
बड़ी संख्या में सेंटर बंद हो गए हैं परन्तु बीजेपी की प्रदेश सरकार केंद्र में बैठी मोदी सरकार की नाकामियों को ढकने के चक्कर में यह मानने को तैयार ही नहीं है कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी है।


प्रदेश में 32 लाख लोग है जो 18 से 44 साल की वर्ग आयु के हैं इसके अलावा 44 साल से ऊपर के लोगों का भी अभी वैक्सिनेशन नहीं हुआ है ऐसे में सरकार को लगभग 50 लाख वैक्सीन की ज़रूरत है परन्तु 68 हजार वैक्सीन के साथ सरकार को लगता है कि वेक्सिन की कमी नहीं है।
वहीं वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर तो रजिस्ट्रेशन के लिए स्लॉट 5-10 मिनट में फुल दिखा देता है।


और लोगों को जो वैक्सिनेशन सेंटर मिल रहे हैं वो काफी दूर मिल रहे हैं जिससे एक तरफ तो सरकार ने लॉक डाउन लगाया है ताकि करोना से बचा जा सके परन्तु दूसरी तरफ वैक्सीन लगवाने के लिए कई किलो मीटर का सफर तय करके जाना पड़ रहा है इतना ही नहीं जब लोग वैक्सिनेशन सेंटर पर पहुंचते हैं तो उनको बताया जाता है कि वैक्सीन लगाने का आज का कोटा ख़त्म हो गया है जिसके कारण लोगों को बेबजह भटका कर उनकी ज़िंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।
अगर वैक्सीन की समस्या है तो उसका समाधान भी बीजेपी की ही केंद्र सरकार ने दिया है जिसमें राज्य विदेशों से वैक्सीन मंगवा सकते हैं। जब दिल्ली सरकार ने इसके लिए आवाज़ उठाई तो बीजेपी शासित प्रदेशों ने उसकी आलोचना की थी। परन्तु अब जब वैक्सीन कि भारी कमी आ रही हैं ऐसे समय में क्यों ग्लोबल टेंडर नहीं निकाल कर विदेशों से वैक्सीन मंगवाई जा रही।
इतना ही नहीं वक्सिनेशन के लिए स्मार्ट फोन और इंटरनेट ज़रूरी है परन्तु ऐसा लगता है कि सरकार हिमाचल के बारे में कुछ जानती ही नहीं है। हिमाचल  कई ऐसे स्थान हैं जहां लोगों के पास मोबाइल फोन नहीं हैं अगर है तो साधारण फोन हैं। इन साधारण फोन को चलाने के लिए सिग्नल सही से नहीं आता इंटरनेट तो दूर की बात है। ऐसे में भला कैसे सरकार यह मान कर चल रही है कि जनता को वैक्सिनेट करके इस महामारी से बचाया जा सकता है।
इतना ही नहीं बहुत से क्षेत्र हैं जहां पर करोना के मरीज़ घर में आइसोलेशन में हैं परन्तु दूर दूर तक कोई कॉविड केयर सेंटर नहीं हैं, स्वास्थ्य केंद्र भी कई किलोमीटर दूर है और एम्बुलेंस की भी सुविधा नहीं हैं। ऐसे में अगर किसी करोना संक्रमित मरीज़ की तबीयत बिगड़ती है तो उसको उसके हाल पर छोड़ रखा है। मुख्यमंत्री करोना प्रभावित जिलों का दौरे तो कर चुके हैं परन्तु वो एक तरह से हवाई दौरे ही हैं जमीनी स्थिति बेहद खराब है जिसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। 4-5 पंचायतों के लिए एक PHC है उनमें भी दोपहर के 3 बजे तक स्टाफ रहता है। उसके बाद उसको बंद कर दिया जाता है।


आम आदमी पार्टी मांग करती है कि हर पंचायत में कॉविद केयर सेंटर बनाए जाएं जहां ऑक्सीजन कंसेट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए व हर PHC में जब तक करोना संकट है 24 घंटे इमरजेंसी स्टाफ तैनात किया जाए।  इसके अलावा बुजुर्गो या जो लोग रजिस्ट्रेशन करने के असमर्थ हैं उन लोगों को घर पर या पास की डिस्पेंसरी में वैक्सिनेशन का इंतजाम सरकार जल्द से जल्द करे।

देशराज, प्रवक्ता आम आदमी पार्टी

Related posts

हिमाचल में 3 लोगो की मौत के साथ 163 और नए मामले आये सामने |

Sandeep Shandil

विधायक राजेश ठाकुर ने नंगल जरियाला पंचवटी कार्य स्थल पर किया पौधरोपण

himexpress

पालकवाह के नोडल अधिकारी डाक्टर सजीव धीमान को कोरोना महामारी के दौरान एक भी छुट्टी ना करके मानवता की सेवा करने के लिए डायरी, पैन व योग पुस्तक देकर प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम ने सम्मानित किया।

himexpress

Leave a Comment