भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल सैनी ने कहा है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और केंद्र में वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संकट की इस घड़ी में प्रदेश की मदद को हाथ बढ़ाकर अपनी कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जहां इस वक्त राजनीति करने में डटे हुए हैं, वहीं भाजपा के नेता जन सेवा में बढ़-चढ़कर सहभागिता दर्ज कर रहे हैं।
जारी बयान में कमल सैणी ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से स्वास्थ्य उपकरणों की खेप भेज कर साबित किया है कि वह चाहे दूर हो, लेकिन फिर भी संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रति उनका अपार स्नेह है। इतना ही नहीं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों को भी स्वास्थ्य उपकरण भेजकर पीडि़त मानवता की सेवा की वचनबद्धता को दोहराया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एक वर्ष भर से फील्ड में कहीं नजर नहीं आ रहे। कांग्रेस के नेता केवल मात्र बयानबाजी करके अपनी हाजिरी लगवा रहे हैं। लेकिन केंद्रीय वित्त राज्य मत्री अनुराग ठाकुर ने एक ऐसी मिसाल कायम की है जो सभी राजनेताओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि बात चाहे विकास की हो या फिर संकट की घड़ी में संसदीय क्षेत्र को मदद की अनुराग सिंह ठाकुर ने कभी भी पीछे कदम नहीं हटाया। उन्होंने अनुराग ठाकुर का स्वास्थ्य उपकरण भेजने के साथ-साथ समय-समय पर जिला की अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए आभार जताया है।