हरोली युवा काँग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत राए ने गाँव सलोह के लाचार गंभीर बीमारियों से ग्रस्त सतवीर सिंह के परिवार से मिलकर उनका दुःख साझा किया। और उनको राशन और आर्थिक मदद देकर उनका सहयोग किया।प्रशांत राए ने कहा है कि इस महामारी में हरोली क्षेत्र के किसी भी परिवार को अगर राशन सामग्री की जरूरत हो तो वो हमसे संपर्क कर सकते हैं। हरोली यूथ कांग्रेस दिन रात ऐसे जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए तत्पर रहती है।