परीक्षाओं के समय व प्रणाली में रहेंगे यह बदलाव, कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन
हिमाचल प्रदेश मे 15 जून के बाद से कभी भी 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को करवाया जा सकता है। इस संबंध में विभाग पहले से ही तैयारी कर चुका है। इन परीक्षाओं से जुड़ी सामग्री को भी परीक्षा केंद्रों में भेज दिया गया है। रविवार को केंद्रीय मंत्रियों के बीच सीबीएससी बोर्ड व राज्य संबंधित शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर वर्चुअल माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने परीक्षाओं से जुड़े अपने निर्णय को सभी के साथ सांझा किया।
हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार बारहवीं कक्षा की परीक्षा करवाने के लिए तैयार है। शिक्षा विभाग 10 जून से पहले परीक्षाओं की डेट शीट से संबंधित अधिसूचना को जारी कर दिया जाएगा। कोविड नियमों के तहत ही प्रत्येक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र में पचास विद्यार्थियों के लिए एक अध्यापक की नियुक्ति के बजाए 20 विद्यार्थियों के लिए एक शिक्षक को नियुक्त किया जाएगा।
तीन घंटे नहीं अब 90 मिनट की होगी परीक्षा
इस बैठक में केंद्र ने तीन घंटे की परीक्षा पर सहमति नहीं जताई है। सभी के सुझावों को ध्यान में रखकर परीक्षा समय को 90 मिनट की अवधि का कर दिया गया है। इसी के साथ 15 दिनों के अंतराल के साथ पेपर लेने का निर्णय किया गया है। इसलिए परीक्षार्थी अपनी तैयारी रखें। 15 से 20 जून के बीच परीक्षाएं आरंभ होने की काफी संभावनाएं है।
गौरतलब है कि महामारी की स्थिति खराब होने से पहले बारहवीं कक्षा का एक पेपर लिया जा चुका है। बाद में परिस्थिति हाथ से निकल जाने की वजह से अन्य पेपरों को रद्द करना पड़ा था। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ साथ अन्य राज्यों शिक्षा मंत्री भी शामिल रहे।