himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

केवल सिंह पठानिया ने विधानसभा शाहपुर क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तथा ब्लॉक काँग्रेस गांधी हेल्प लाइन की टीमो को करोना रिलीफ किटे वितरित की।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने 24-05-2021 को विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के भतल्ला पंचायत के पूर्व bdc देश राज,महिला कांग्रेस अंजू देवी, दया सागर, रिंकू,बिहान,आकाश जरयाल,बंटी जरयाल ,कुलदीप ठाकुर, पप्पी जरयाल,

Advertisement

सुधेड़ पंचायत से नमिता मेहरा,मूंदला पंचायत प्रधान राकेश कुमार, भगवान दास,अशोक कुमार,मोनिका देवी,शेर सिंह, अश्विन कुमार, घरोह पंचायत  ब्लॉक काँग्रेस युवा सेवादल अध्यक्ष आयुष ठाकुर,पूर्व उप प्रधान संजू,गौरब कुमार,सुजाग, अमन ठाकुर,उपिंदर चंदेल, सुभाष कुमार मंजुठे , नम्रता चम्बयाल, पंचायत कजलोट से रमन कुमार, शिव शंकर वार्ड सदस्य,जय किशन, सुरेश कुमार अशोक कुमार, संजय कुमार ओर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को ब्लॉक काँग्रेस शाहपुर गांधी हेल्प लाइन की टीमो को काँग्रेस करोना रिलीफ की किटे वितरित की।जिसमे करोना के वचाव के लिए पूरी सामग्री है जिससे जनता में कोई भय रहे।पठानिया ने कहा कि

काँग्रेस करोना रिलीफ कमेटी ने हिमाचल प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में ब्यापक स्तर पर राहत कार्य अभियान शुरू किया था जिसके तहत आज विधानसभा शाहपुर हल्के में करोना रिलीफ किटे वितरित की।ब्लॉक कांग्रेस शाहपुर गांधी हेल्पलाइन  विधानसभा शाहपुर क्षेत्र में बूथ स्तर पर जनता की सेवा में लगी है।जिससे करोना के मरीजों को किसी प्रकार का भय न रहे और जनता के वचाव के लिए काम किया जा रहा है।

Related posts

2 दिनों में अपने-अपने लाईसेंसी हथियार थाना में जमा नहीं करवाए तो हथियारों को पुलिस करेगी जब्त।

Sandeep Shandil

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने किया प्रदर्शन।

Sandeep Shandil

शाहपुर में केवल सिंह पठानिया ने अपनी टीम के साथ वितरित की कोरोना सुरक्षा किट

Shubham Sharma

Leave a Comment