himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

सलोह के सतवीर को गोल्डी ने बढ़ाए मदद के हाथ 21000 का चेक देकर परिवार की सहायता की ।

भाजपा जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष व चिंतपूर्णी विधानसभा के प्रभारी गोल्डी कौंडल और रविंदर सिंह ने गांव सलोह मे गम्भीर बीमारी से ग्रस्त सतवीर जी के परिवार की ₹21000 का चेक देकर मदद का हाथ बढ़ाया है और परिवार को आश्वासन दिया कि अगर उन्हें निकट भविष्य मे भी किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है वह उनके साथ हमेशा खड़े हैं ।

Advertisement

 

गोल्डी कौंडल ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि उनके नजदीकी गांव सलोह में सतवीर सिंह किसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त है व उनकी आर्थिक स्तिथि भी कमजोर है तब उन्होंने यह फैसला किया कि वह उस परिवार की सहायता करेंगे व आज उन्होंने 21000 की राशि का चेक परिवार को दे दिया है । गोल्डी कौंडल क्षेत्र जाने माने समाजसेवी है व हर कमजोर निर्धन के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते है इससे पूर्व भी कोरोना काल मे भी उन्होंने सेंकडो निर्धन परिवारों को राशन व पैसे की सेवा की थी तथा वही प्रवासियों को भी घर जाने में मदद की थी । इस मौके पर उनके साथ सलोह गांव की प्रधान अनिता रानी , परमजीत सिंह अन्य भी उपस्थित थे ।

Related posts

जानिए कैसा रहने वाला है मौसम, कौन सी सड़कें हैं अभी तक बंद

Sandeep Shandil

पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं।

Sandeep Shandil

ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित लोग, 900 स्वास्थ्य कर्मियों के पद रिक्त।

himexpress

Leave a Comment