भाजपा जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष व चिंतपूर्णी विधानसभा के प्रभारी गोल्डी कौंडल और रविंदर सिंह ने गांव सलोह मे गम्भीर बीमारी से ग्रस्त सतवीर जी के परिवार की ₹21000 का चेक देकर मदद का हाथ बढ़ाया है और परिवार को आश्वासन दिया कि अगर उन्हें निकट भविष्य मे भी किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है वह उनके साथ हमेशा खड़े हैं ।
गोल्डी कौंडल ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि उनके नजदीकी गांव सलोह में सतवीर सिंह किसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त है व उनकी आर्थिक स्तिथि भी कमजोर है तब उन्होंने यह फैसला किया कि वह उस परिवार की सहायता करेंगे व आज उन्होंने 21000 की राशि का चेक परिवार को दे दिया है । गोल्डी कौंडल क्षेत्र जाने माने समाजसेवी है व हर कमजोर निर्धन के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते है इससे पूर्व भी कोरोना काल मे भी उन्होंने सेंकडो निर्धन परिवारों को राशन व पैसे की सेवा की थी तथा वही प्रवासियों को भी घर जाने में मदद की थी । इस मौके पर उनके साथ सलोह गांव की प्रधान अनिता रानी , परमजीत सिंह अन्य भी उपस्थित थे ।