(राजीव) गोंदपुर बुल्लां पँचायत को वहाँ के बीडीसी सदस्य सुरिंदर सिंह फोरमेन ने अपने निजी धन राशि से शब फ्रिज पँचायत को भेंट किया ।सुरिंदर सिंह फोरमेन ने कहा कि मानबता की सेवा हेतु वह शुरू से अग्रणी रहे है व वह बिजली बोर्ड से रिटायर है तथा अपनी पेंशन से उन्होंने यह शब फ्रिज ग्राम पंचायत को भेंट किया है ताकि किसी ऐसी घड़ी में किसी को भी परेशानी न हो सके ।
सुरिंदर सिंह फोरमेन वर्तमान में बीडीसी सदस्य है । पँचायत प्रधान सतनाम सिंह सोनू ने सुरिंदर सिंह फोरमेन का आभार जताया व धन्यवाद करते हुए कहा कि सुरिंदर फोरमेन इलाके के लिए एक मिसाल है व इससे पहले बब्बी वह समाजिक कार्यो में आगे आते रहे है व भविष्य में भी समाज को उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा । इस मौके पर उप प्रधान संदीप कुमार सीपू , सचिव लखबीर सिंह व स्वरूप सिंह भी मौजूद रहे ।