himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

हरोली के लोअर बढ़ेडा में कत्लेआम, एक की मौत , एक पीजीआई रेफर

ऊना 24 मई (शर्मा ) पुलिस थाना हरोली के तहत गांव लोअर बढेड़ा में खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बढेड़ा में अन्‍य राज्य के तीन लोग एक साथ एक पुराने घर में रहते हैं, जिसमें मनोज कुमार, रणवीर, राजेश कुमार शामिल हैं। रात को करीब 1:30 बजे किसी प्रवासी व्‍यक्ति ने बाहर से आकर तेजधार हथियार से इन पर हमला कर दिया।

अचानक हुए इस हमले से तीनों लोग बुरी तरह डर गए और इनमें से एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए भागा और पड़ोसी के घर में घुस गया, जिसके पीछे हमलावर भी भागा। तथा स्थानीय निवासी नरेश कुमार लोअर वढेड़ा की घर की छत पर जा पहुंचा, वहां नरेश कुमार की पत्नी सीमा देवी व बेटी अंजलि सोई हुई थी। हमलावर ने अन्‍य राज्य के मजदूर के साथ उन पर भी हमला कर दिया। इस घटना में इन्हें भी चोट आई है।

मारकाट का शोर सुनकर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए और हमलावर लोगों को इकठ्ठा होते देख भाग खड़ा हुआ। सभी घायल लोगों ने ऊना अस्‍पताल पहुंचाया । इस खूनी संघर्ष में 18 वर्षीय रणवीर पुत्र विनोद शाह की मौत हो गई है व अंजली पुत्री नरेश कुमार की हालत बेहद गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टर ने पीजीआइ चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है। यह अन्‍य राज्‍यों के लोगों द्वारा ज़िला में दूसरा हत्या का मामला है, इससे दो दिन पहले भी एक बाहरी राज्य के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था।

एसपी ऊना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है, आरोपित से पूछताछ की जा रही है और हमले के पीछे कारणों की जांच की जा रही है।

Related posts

अनुराग ठाकुर 14 मई को HPCA क्रिकेट स्टेडियम में योग शिविर में लेंगे भाग, 100 दिन उल्टी गिनती योगा कार्यक्रम का होगा शुभारंभ

Sandeep Shandil

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को सराहा।

Sandeep Shandil

महंगाई की मार: हिमाचल में 06 सीमेंट प्लांट होने के बाबजूद सीमेंट के रेट में 25 से 30 रुपये की वृद्धि, चार माह के अंदर दो बड़े दाम

Sandeep Shandil

Leave a Comment