ऊना 24 मई (शर्मा ) पुलिस थाना हरोली के तहत गांव लोअर बढेड़ा में खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बढेड़ा में अन्य राज्य के तीन लोग एक साथ एक पुराने घर में रहते हैं, जिसमें मनोज कुमार, रणवीर, राजेश कुमार शामिल हैं। रात को करीब 1:30 बजे किसी प्रवासी व्यक्ति ने बाहर से आकर तेजधार हथियार से इन पर हमला कर दिया।
अचानक हुए इस हमले से तीनों लोग बुरी तरह डर गए और इनमें से एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए भागा और पड़ोसी के घर में घुस गया, जिसके पीछे हमलावर भी भागा। तथा स्थानीय निवासी नरेश कुमार लोअर वढेड़ा की घर की छत पर जा पहुंचा, वहां नरेश कुमार की पत्नी सीमा देवी व बेटी अंजलि सोई हुई थी। हमलावर ने अन्य राज्य के मजदूर के साथ उन पर भी हमला कर दिया। इस घटना में इन्हें भी चोट आई है।
मारकाट का शोर सुनकर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए और हमलावर लोगों को इकठ्ठा होते देख भाग खड़ा हुआ। सभी घायल लोगों ने ऊना अस्पताल पहुंचाया । इस खूनी संघर्ष में 18 वर्षीय रणवीर पुत्र विनोद शाह की मौत हो गई है व अंजली पुत्री नरेश कुमार की हालत बेहद गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टर ने पीजीआइ चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है। यह अन्य राज्यों के लोगों द्वारा ज़िला में दूसरा हत्या का मामला है, इससे दो दिन पहले भी एक बाहरी राज्य के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था।
एसपी ऊना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है, आरोपित से पूछताछ की जा रही है और हमले के पीछे कारणों की जांच की जा रही है।