हिमाचल प्रदेश में सोमवार यानी 24 मई टेट परीक्षा के लिए प्रार्थी आवेदन कर सकते हैं। कल से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आवेदन के लिए पोर्टल को खोल देंगे। इसी के साथ 4 जुलाई की तिथि को परीक्षा के लिए निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों के लिए आवेदन करने वाले विषयों की सूची में पंजाबी, उर्दू, जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स, नाॅन-मेडिकल व मेडिकल), एलटी, शास्त्री विषयों को शामिल किया गया है।
यह रहेगी अंतिम तिथि व लेट फीस
हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी बताया कि 13 जून के बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लेट फीस देनी होगी। 14 से 18 जून तक विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ हिमाचली टेट में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। वहीं 19 से 21 जून तक ऑनलाइन शुद्धि की जा सकती है। उसके बाद किसी भी तरह की शुद्धि कर सकने की अनुमति नहीं है।
इसके अलावा कोई भी अभ्यर्थी कैटेगरी और सब कैटेगरी में शुद्धि के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। सामान्य सब कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये और पीएचएच, ओबीसी व एससी-एसटी वालों के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित की गई है।
इन तिथियों पर होगी इन विषयों की परीक्षा
- चार जुलाई को सुबह जेबीटी और दोपहर में शास्त्री विषय की परीक्षा
- 10 जुलाई को सुबह टीजीटी नॉन मेडिकल और दोपहर एलटी टेट
- 11 जुलाई को सुबह टीजीटी आर्ट्स टेट और दोपहर टीजीटी मेडिकल टेट
- 18 जुलाई को सुबह पंजाबी और दोपहर को उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
सुबह में परीक्षा समय 10 से साढ़े 12 रहेगा और दोपहर में 2 से साढ़े 4 का परीक्षा समय रहेगा।