himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

प्रदेश में वैक्सीन कमी, वैक्सीन केंद्र बंद होने के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार केवल सिंह पठानिया का आरोप

प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला पठानिया ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बेक्सिन की कमी की बजह से आज प्रदेश में अधिकतर केंद्र बंद रहें।वेक्सिनेशन के लिए युवाओं को इधर से उधर भटकाया जा रहा है।

कभी युवाओं को रजिस्ट्रेशन के नाम से कभी टाइम दे कर बुला लेना और बेक्सिन नही होने का बहाना बना कर स्वास्थ्य विभाग युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रहा है।और सरकार इस संकट की घड़ी में जनता के प्रति गंभीर नही दिख रही है। वेक्सिनेशन में भेदभाव के चलते विशेष विचार धारा के लोगों को अहमियत दी जा रही है।
पठानिया ने कहा कि 18 साल से 40 साल के नागरिकों को अपनी वेक्सिनेशन करवाने के लिए मारे मारे भटकना पड़ रहा है। सीमित अबधि में रजिस्ट्रेशन के लिए मात्र 15 मिनट में स्लॉट का पूरा हो जाना कोरोना से युवाओं की सुरक्षा का एक मजाक बन कर रहे गया है।


पठानिया ने इस बात पर भी हैरानी जताई है जिसमें ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन में वेक्सिनेशन के लिए युवाओं को एक जिले से दूसरे जिले व दूरदराज के क्षेत्रों में टिका केंद्र प्रदान किये जा रहें है।उन्होंने कहा है कि एक तरफ प्रदेश में बढ़ता कोरोना का कहर और कोरोना कर्फ्यू के समय उन्हें अपने घरों से दूर मजबूरी में वेक्सिनेशन के लिए आना जाना उनका हाई रिस्क के साथ उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी है।उन्होंने कहा है कि युवाओं को वेक्सिनेशन उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। कोरोना में सरकार की विफलताओं को लेकर प्रदेश में वैक्सीन और अस्पतालों में ऑक्सीजन व अन्य उपकरणों, दवाओं की भारी कमी के चलते प्रदेश की जनता को इसका खामियाजा भुक्तना पड़ रहा है।

अगर सरकार ने वेक्सिनेशन की प्रक्रिया में सुधार न किया व वैक्सीन की कमी को जल्द पूरा नही किया तो कांग्रेस को जनहित में फिर कोई कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि सरकार को ग्लोबल टेंडर कर विदेशों से वैक्सीन जल्द मंगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में बर्फ बारी से पहले विशेष केम्प लगा कर वेक्सिनेशन का कार्य जल्द पूरा किया जाना चाहिए।

Related posts

अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ें तो कोई भी लक्ष्य संभव: विपन कुमार नैहरिया

Sandeep Shandil

जब बसे चली नही तो किस बात का टैक्स , निजी स्कॉल एसोसिएशन जाएगी कोर्ट

Sandeep Shandil

स्कूलों की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए सौ नए स्कूलों को बनाया जाएगा एक्सीलेंस स्कूल।

Sandeep Shandil

Leave a Comment