हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में दो स्कूटी सवार नशा तस्करों को पकड़ा गया है। महामारी के समय में भी नशा माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को हारोली में नाग मंदिर के पास दो ऐसे ही युवकों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। यह युवक स्कूटी नंबर एचपी 19 ए 9799 से होशियारपुर मार्ग पर जा रहे थे। पुलिस ने सामान्य कोरोना कफ्र्यू के जांच के चलते इन युवकों की तलाशी ली थी। लेकिन चेकिंग के दौरान युवकों को घबराते दे पुलिस ने गहनता से तलाशी लेना आरंभ कर दिया। जिस दौरान इन युवकों से 5.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
गगरेट पुलिस लगातार नशे के खिलाफ चलाए अभियान के चलते नशे की तस्करी करने वालों पर नज़र रखे हुए है। कोरोना कफ्र्यू के चलते गगरेट पुलिस ने यह दूसरी सफलता हासिल की है। लेकिन चिंता का विषय यह है कि यदि कोई भी बिना पंजीकरण कराए हिमाचल की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता, तो यह नशा मफिया कैसे सीमा में घुसकर इन कामों को अंजाम दे रहे हैं। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि नशा अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह 25 वर्षीय आरोपी प्रिंस कुमार वार्ड नंबर पांच गगरेट का निवासी है। पुलिस टीम ने अगली कार्रवाही शुरू कर दी है।