हरोली क्षेत्र के अंतर्गत पालकवाह कोविड केयर सैंटर पालकवाह के नोडल अधिकारी डाक्टर सजीव धीमान को कोरोना महामारी के दौरान एक भी छुट्टी ना करके मानवता की सेवा करने के लिए डायरी, पैन व योग पुस्तक देकर प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रैस क्लब हरोली के पदाधिकारी महासचिव नवीन महेश, राजीव राणा, सचिव अनुज कुमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
इस दौरान प्रैस क्लब हरोली द्बारा कोविड केयर सैंटर पालकवाह में प्रैस क्लब हरोली की तरफ से दो पेटी केले, 25 हनुमान चालीसे,5 योग पुस्तके व 16 धार्मिक पुस्तकें डाक्टर संजीव धीमान को कोरोना संक्रमित मरीजों के समय व्यतीत करने और उनकी मनोदशा भय मुक्त करने के से भेंट की गई। प्रैस क्लब हरोली के महासचिव कोविड केयर सैंटर पालकवाह में पिछले तीन दिन से राष्ट्रीय एकता मंच के अधीन चलाए जा रहे विशेष सेवा अभियान के तहत कोविड वालंटियर बतौर अपनी सेवाएं दे रहे है।