प्रैस क्लब हरोली कार्यलय टाहलीवाल भवन के ऊपर दो कमरों व एक बाथरूम के निर्माण के संबध में एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार को प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम द्बारा मांगपत्र सौंपा गया है।
एचपीएसाईडीसी उपाध्यक्ष रामकुमार ने लोकडाउन खुलते ही कमरों के निर्माण के लिए राशि जारी करने का आश्वासन दिया है। प्रैस क्लब हरोली के महासचिव नवीन महेश, राजीव राणा, अनुज कुमार, विजय राणा, विशाल कुमार, सलिंदर चौपडा, राजीव पाठक, अश्वनी प्रभाकर, राजीव राठौर, दिनेश गौतम, एस के शर्मा ने प्रैस क्लब हरोली के भवन निर्माण के लिए सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया है।