हरोली 23 मई (शर्मा) व्यापार मंडल हरोली के अध्यक्ष अजय जोशी ने गांव सिंगा कुंगडत बीटन, पंडोगा, ईसपुर, खड्ड व भैणी खड्ड में आशा वर्करों व पंचायत प्रतिनिधियों को आक्सीमीटर व कोरोना सुरक्षा किट भेंट की गई। अजय जोशी ने बताया कि आशा वर्कर अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना मरीजों की सेवा में डटे हुए हैं
आशा वर्करों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें कोरोना सुरक्षा किट व गांववासीयों का आक्सीजन लेबल चैक करने के लिए आक्सीमीटर दिए गए हैं। इस दौरान सिंगा पंचायत व बीटन पंचायत प्रतिनिधियों को भी कोरोना सुरक्षा किट व आक्सीमीटर भेंट किए गए।
इस दौरान ग्राम पंचायत सिंगा के उपप्रधान भरतभूषण, पंच राकेश कुमार, पवन कुमार, जगमोहन, विक्की, दिनेश कुमार, अशोक, गगन, सुरिंदर, हरिकिशन, डाक्टर अवतार, प्रदीप व पंचायत वीटन में प्रधान श्रीमति परमजीत कौर, समाजसेवी सोहन लाल, पूवोबाल से रघुबीर,पंचायत प्रधान कुंगडत परबीन जोशी, उप प्रधान कुलदीप भट्टी,पंच जी रमा देवी, निरमला देवी, रुप कुमारी, जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ, समाजसेवी रघुवीर सिंह पप्पू, पंचायत प्रतिनिधि पंडोगा तिलको देवी, किरण वाला, रेणु वाला, रजनी वाला, मंजु वाला, आशा देवी, ईसपुर पंचायत प्रधान बखशो देवी, रणजीत वासुदेव पूवोवाल, समाजसेवी निशू भूषण द्बारा आशा वर्करों को ऑक्सीमीटर और कोरोना सुरक्षा किटें भेंट की गई।