हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार पिता बेटी ने समय पर वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। यह सड़क दुर्घटना किन्नौर के वांगतू-पानवी संपर्क मार्ग पर कैम्पर और बोलेरो के बीच में हुई है। इस टक्कर के बाद वाहन गहरे खड्डे में गिर गए। इस दौरान अपनी सूझबूझ से विपिन कुमार अपनी वर्षीय बेटी के साथ अपनी जान बचाने में सफल रहे।
इस सड़क हादसे में दोनो युवक वाहन के साथ पानवी खड्ड में जा गिरे और उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ भाबा नगर व थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने इस दुर्घटना में हुई मौतों की पुष्टि की है। वहीं वाहन के गहरी खाई में गिरने की वजह से शवों को निकालने में दिक्कत आ रही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।