हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस
क्या बताया आईजीएमसी के डाॅक्टरों ने
डिप्टी एमएस डाॅ राहुल गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला को दो दिन पहले की अस्पताल में भर्ती किया गया था। अन्य डाॅक्टर भी रोगी की निगरानी में लगे हुए हैं। शनिवार को इस महिला का ऑपरेशन करके उसे अलग वार्ड में रखा गया हैं। इसके अलावा पूर्व नेरचैक मेडिकल काॅलेज से रेफर की गई महिला की हालत अभी बेहतर है। सोमवार को इसका ऑपरेशन भी कर दिया जाएगा। दोनों महिलाओं पर पांच डाॅक्टरों की टीम नज़र रखे हुए है। इस बीमारी में नाक से काले रंग के छिलके निकलते हैं, दांद दर्द के साथ साथ आंखों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है।
क्लिक करें और पढ़े ब्लैक फंगस के अन्य लक्षण
इस बीमारी को एक साल के लिए घोषित की है महामारी
गौरतलब है बीते दिनों में ही इसे बीमारी को एक साल के लिए महामारी घोषित कर दिया गया है। इस महामारी पर नज़र रखने के लिए जिला स्तर पर टीमें गठित की गई हैं। यदि कहीं ब्लैक फंगस को मामला या लक्षण दिखाई देतेे हैं, तो इसकी जानकारी आला अधिकारियों को देनी होगी।