himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

आईजीएमसी शिमला व अन्य जिलों में आए ब्लैक फंगस महामारी के और भी मामले

हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस

Advertisement
के अन्य मामले सामने आ चुके है। । जिससे कि जनता के मन में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस का भय बैठ गया है। राजधानी शिमला के अस्पताल आईजीएमसी में इस रोगी का उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह रोगी महिला जिला सोलन की निवासी है। इस 41 वर्षीय महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं। अभी के लिए महिला की स्थिति को स्थिर बताया जा रहा है। इसके अलावा जिला काँगड़ा में भी ब्लैक फंगस के दो मामले सामने आए है। 

क्या बताया आईजीएमसी के डाॅक्टरों ने 

डिप्टी एमएस डाॅ राहुल गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला को दो दिन पहले की अस्पताल में भर्ती किया गया था। अन्य डाॅक्टर भी रोगी की निगरानी में लगे हुए हैं। शनिवार को इस महिला का ऑपरेशन करके उसे अलग वार्ड में रखा गया हैं। इसके अलावा पूर्व नेरचैक मेडिकल काॅलेज से रेफर की गई महिला की हालत अभी बेहतर है। सोमवार को इसका ऑपरेशन भी कर दिया जाएगा। दोनों महिलाओं पर पांच डाॅक्टरों की टीम नज़र रखे हुए है। इस बीमारी में नाक से काले रंग के छिलके निकलते हैं, दांद दर्द के साथ साथ आंखों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है।

क्लिक करें और पढ़े ब्लैक फंगस के अन्य लक्षण

इस बीमारी को एक साल के लिए घोषित की है महामारी

गौरतलब है बीते दिनों में ही इसे बीमारी को एक साल के लिए महामारी घोषित कर दिया गया है। इस महामारी पर नज़र रखने के लिए जिला स्तर पर टीमें गठित की गई हैं। यदि कहीं ब्लैक फंगस को मामला या लक्षण दिखाई देतेे हैं, तो इसकी जानकारी आला अधिकारियों को देनी होगी।

Related posts

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत के प्रशिक्षु छात्रों ने अच्छे अंक लेकर कॉलेज का नाम चमकाया

Sandeep Shandil

प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के डडम्ब मे बोला प्रदेश सरकार पर बाहरी राज्यो के युवाओं को रोजगार देने पर बोला हमला।

Sandeep Shandil

काँगड़ा के लोकप्रिय पर्टयक नगरी धर्मशाला तथा जिला कुल्लू में डूबने से युवती व एक छात्र की मौत, जानिए पूरा मामला

Sandeep Shandil

Leave a Comment