चंगर क्षेत्र के लिए बहुत ही दु़ख की वात है कि मनेई स्कूल के प्रधानाचार्य यशवंत सिंह के 27 साल के वेटे का निधन करोना की बजह से पिछली रात को हो गया व आज उनका संस्कार पूरे करोना प्रोटोकाल के तहत नायव तहसीलदार हारचक्कियां की देखरेख में किया गया
अंतिम संस्कार के समय जव गांव वालों आगे नहीं आऐ तो स्थानीय पंचायत के उप प्रधान व वार्ड सदस्य पप्पू धीमान ने यह वात कुछ प्रधानों से की जिसपर ब्लॉक कांग्रेस शाहपुर गांधी हेल्पलाइन की टीम पंचायत प्रधान तीलक राज जी, परगोड पंचायत प्रधान हेमराज जी,चंगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वडे भाई सुरजन सिंह जी वार्ड सदस्य हारचक्कियां राकेश कुमार जी,वार्ड सदस्य भरूहपलाहड पप्पू धीमान जी ने खुद पीपी किट पहनकर करोना काल का ख्याल रखते हुए युवा का संस्कार किया इस दुखद घड़ी में प्रधान निशा देवी,पूर्व जिलापरिषद सदस्य संजय कुमार , उप प्रधान भिखम सिंह ने इस तरह से समाज के लिए एक मिसाल पैश की।
यशवंत सिंह जी के युवा वेटे के निधन पर
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एव चंगर क्षेत्र काँग्रेस कमेटी ने गहरा दुःख ब्यक्त किया ।पठानिया ने कहा कि
इस तरह से आचानक नोजवान को दुनियां छोडकर जाना बहुत वडी क्षति है हम भगवान से प्राथना करते है कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे
ॐ शांति