himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

हरोली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से हो रहा रिकार्ड तोड़ विकास: सतीश राणा

हरोली – शर्मा( 22 मई) हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिंगा में सडकों को पक्का करने,गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेन निर्माण कार्य व फसलों के लिए सिंचाई योजना का कार्य जोरों पर चल रहा है।बीडीसी वाईस चेयरमैन सतीश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद व एचपीएसाईडीसी उपाध्यक्ष रामकुमार के प्रयासों से लाखों की लागत से गांव सिंगा में लगातार विकास हो रहा है।

पंचायत उपप्रधान भरत भूषण ने बताया कि वार्ड नंबर 2 में जो नाला बनाया गया है उस नाले का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आई हुई राशि के तहत किया गया है इस नाले को बनाने में लगभग 200000 की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा वार्ड नंबर 2 में मनरेगा के तहत भूमिगत ड्रेन बनाया जा रहा है जिसमें कुल राशि 250000 के करीब खर्च होने जा रही है।जिसे हमारी पंचायत लगभग अगले हफ्ते इस काम शुरू होगा। गांव सिंगा में लगभग 15 साल पहले सिंचाई के लिए लगाए जाने वाले ट्यूबवेल की फाइल गुम हो चुकी थी जिसे एचपीएसाईडीसी उपाध्यक्ष रामकुमार के प्रयासों के चलते दोबारा दस्तावेज पूरे कर सिंचाई योजना के ट्यूबवेल का काम शुरू करवाया जा रहा है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से अरबों की लागत से हरोली क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ विकास करवाया रश रहा है।

पाल सिंह जगमोहन सिंह गगन सिंह ब्रह्मी देवी बलराज सिंह

इस मौके पर सिंगा पंचायत प्रधान गुरदेव सिंह, उपप्रधान भरत भूषण, विक्रम ठाकुर, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे ।

Related posts

बिलासपुर रेलवे को मिले 10 एलएचबी कोच , तैयार होगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की दूसरी रैक 

Sandeep Shandil

हिमाचल में एनसीसी कैडेट उड़ाएंगे एयरक्राफ्ट, एनसीसी कैडेटों के प्रशिक्षण के लिए दो सीट वाले दो एयरक्राफ्ट मंजूर

Sandeep Shandil

हिमाचल मे लगातार जारी खराब मौसम (बरसात) का कहर , अब भूस्खलन से मनाली – चंडीगढ़ हाईवे भी हुआ बंद

Sandeep Shandil

Leave a Comment