himexpress
Breaking News
Breaking Newsकुल्लूहिमाचल

चंबा में हुए टनल हादसे में चार मजदूरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

टनल हादसे

जिला कुल्लू में बीते कल हुए टनल हादसे में चार मजदूर अपनी जान गवां चुके है। वहीं एक मजदूर को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन यह युवक गंभीर रूप से घायल पाया गया है। गौरतलब है कि गड़सा घाटी के पंचांनाला में यह घटना हुई है। जिसमें एनएचपीसी की टनल में निर्माण कार्य में लगे मजदूर टनल धंसने से दब गए थे।

अभी तक टनल धंसने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया यह घटना शाम के चार बजे के समीप हुई थी। यह मजदूर एनएचपीसी चरण 2 की निर्माणाधीन टनल में ड्रिल कर रहे थे। काम के चलते टनल के अंदर का एक हिस्सा टूट गया। जिससे चार मजदूरों की मलबे में दबने मौत हो गई और एक मजदूर पर पत्थर गिरे। इस घायल मजदूर का इलाज चल रहा है।

इन चार मृत मजदूरों की पहचान कुलदीप कुमार निवासी सिरमौर, नवीन दार्जिलिंग, अमर चंद पालगी गड़सा निवासी व बबलू नेपाल के रूप में हुई है। इसके अलावा 20 वर्षीय मजदूर का नाम रामचंद्र है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

Related posts

गद्दी जनजाति के इतिहास से हुई छेड़छाड़, पीएम नरेंद्र मोदी संग सीएम जयराम ठाकुर को हिमाचल संग गद्दी ने भेजा ज्ञापन

Sandeep Shandil

जसूर की सब्जी मंडी में कर्यत अकाउंटेंट पर आज्ञात लोगों ने किया हमला

Sandeep Shandil

प्रतिभा सिंह के पक्ष में उतरेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

Sandeep Shandil

Leave a Comment