himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने दी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

संचार क्रांति के जनक, युवा भारत की आवाज़ पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गांधी जी की30बी पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने चड़ी पंचायत में  रजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रधांजलि दे कर नमन् किया!!रजीव गांधी की पुण्यतिथि के अबसर पर करो ना के वचाव के लिए चड़ी पंचायत के प्रतिनिधियो ओर काँग्रेस गांधी हेल्पलाइन टीम  को  मास्क, सेनेटाइजर,ऑक्सिमिटर, ओर पंप स्प्रे बांटे।जिससे चड़ी पंचायत की सभी जनता इस संकट की घड़ी में राहत महसूस करे और इस गंभीर बीमारी से बचे रहे।

Advertisement

पठानिया ने रजीव गांधी को सोच को सामने रखा और कहा कि

कुछ लोग ज़मीन पर राज करते हैं और कु्छ लोग दिलों पर। मरहूम राजीव गांधी एक ऐसी शख़्सियत थे, जिन्होंने ज़मीन पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की। वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में आज भी ज़िंदा हैं। राजीव गांधी ने उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था। स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही उनका अन्य बड़ा मक़सद इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण है। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं। वे देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं। वे युवाओं के लोकप्रिय नेता थे। उनका भाषण सुनने के लिए लोग घंटों इंतज़ार किया करते थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए जिसका असर देश के विकास में देखने को मिल रहा है। आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल उन्हीं फ़ैसलों का नतीजा है।

40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने सरकार की अगुवाई की है। उनकी मां श्रीमती इंदिरा गांधी 1966 में जब पहली बार प्रधानमंत्री बनी थीं, तब वह उनसे उम्र में 8 साल बड़ी थीं। उनके नाना पंडित जवाहरलाल नेहरू 58 साल के थे, जब उन्होंने आज़ाद भारत के पहले प्रधानमंत्री के तौर शपथ ली। इस मौके पर पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी,उप प्रधान पंकज कुमार, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार,पूर्व उप प्रधान संजय ठाकुर,नरेश शर्मा ब्यापार मंडल प्रधान,नरेश राणा सहकारी समिति प्रधान,श्याम सुंदरी सहकारी समिति सेक्टरी,रजनीश शर्मा,प्रदीप बलोरिया, कृष्ण मेहरा,अजय थापा,जतिंदर राणा,भीम सिंह,सुदेश कुमारी,रंजना थापा ,सभी पंचायत वार्ड सदस्य ओर एण्य स्थानीय जनता मौजूदथी।

Related posts

ज्वालामुखी मंदिर में हुई झड़प के बाद और सख्त हुई पुलिस।

Sandeep Shandil

संजय दत्त सह प्रभारी हिमाचल प्रदेश कांगड़ा में बूथ कमेटियों के साथ करेंगे बैठक

Sandeep Shandil

हिमाचल की सीमाएं सील, खुफियां एजेंसियां भी हुई सक्रिय

Sandeep Shandil

Leave a Comment