himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

ग्रामपंचायत कनोल के उपप्रधान नन्द लाल ने लगाई सरकार से गुहार, धारकण्डी की आवाज अब तो सुनो सरकार।

शाहपुर विधानसभा के अंदर आने वाले क्षेत्र धारकण्डी में लोगों को काफी समय से अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। यहां नेता व प्रशासन लोगों को सिर्फ वोट बैंक के लिये ही इस्तेमाल करते आए हैं तभी तो इन लोगों के बार बार समस्याएं बताने पर भी उनका निवारण नही किया जा रहा।

ग्राम पंचायत कनोल के उपप्रधान नन्द लाल का कहना है कि इस गांव की सड़कें नालों से भी बदतर हो चुकी हैं, जहां कभी भी कोई हादसा पेश आ सकता है। उन्होंने बताया कि
गांव के बीचों बीच बना पुल भी कभी भी किसी अनहोनी को बुलावा दे सकता है। कोरोना जैसी भयंकर महामारी भी अब इस गांव में अपने पैर पसार चुकी है। ऐसे में भी सरकार इन लोगों की मदद के लिये सामने नही आ रही।
ग्राम पंचायत कनोल के उपप्रधान नन्द लाल सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि समस्याओं का हल निकाला जाए लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाए क्योंकि बारिश से पूरी सड़क बह चुकी है। ग्राम पंचायत कनोल में पानी की भी बहुत दिक्कत आ रही है। इसके चलते पंचायत लगातार 3, 4 महीनों से प्रशासन को पत्र लिख रही है परंतु उसका भी अभी तक कोई जवाब नही आ रहा। उपप्रधान का कहना है कि वो जनता के हित के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी प्रशासन के सहयोग की जरूरत है ताकि जल्द जल्द समस्याओं को सुलझाया जा सके।


उपप्रधान नन्द लाल ने ग्रामपंचायत की समस्त जनता से निवेदन किया है कि अगर किसी भी ग्रामवासी को समस्या होती है तो वो हमारे नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।


नन्द लाल(उपप्रधान)
ग्रामपंचायत कनोल
मोबाइल नंबर – 9817518978
प्रकृति की सुंदरता से ओत प्रोत इस गांव की अनदेखी न जाने क्यूं सरकार कर रही है। बच्चों व बुज़ुर्गों समेत यहां के सभी लोग खुद को लाचार महसूस करते आये हैं। परंतु सरकार के बहरे कानों तक इनकी आवाज नही पहुंच पा रही या यूं कहें कि वो जानबूझ कर अनसुनी कर दे रहे हैं।

Related posts

जयराम ठाकुर आज बुधवार को दूसरे दिन पालमपुर में प्रचार की कमान संभालेंगे।

Sandeep Shandil

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के देशव्यापी आह्वान पर मजदूर संगठन सीटू द्वारा 26 नवम्बर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए जाएंगे

himexpress

Breaking: Fire in cracker factory in Una, 6 killed and 10 injured: ASP Praveen Dhiman

himexpress

Leave a Comment