himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

क्यों ठाकुर साहब! बताइए क्यों ना आप पर केस दर्ज करके मुकद्दमा चलाया जाए? जनता जवाब चाहती है

कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है। स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही हैं। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जैसी बंदिशें लगाई गई हैं। आपात स्थिति से बचने के लिए प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। जिसके चलते एक स्थान पर पांच से ज्यादा लोग इकठ्ठे नही हो सकते। अगर ऐसा करता कोई पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उन पर कार्यवाही की जा सकती है।


लेकिन जनता और सरकार के लोगों के लिए इस धारा का मतलब शायद कुछ और है। ये तस्वीरें साफतौर पर ये बात जाहिर करती हैं। ये तस्वीरें मंडी के खलियार की हैं जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मेकशिफ्ट अस्पताल का उदघाटन करने पहुंचे।


मुख्यमंत्री बार बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि शादी व बाकी आयोजनों को स्थगित कर दिया जाए क्योंकि इससे महामारी फैल सकती है। लेकिन वो खुद हर उस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं जिसमे काफी संख्या में लोग उनके साथ इकठ्ठा होते हैं। न सामाजिक दूरी का वहां पालन किया जा रहा है और धारा144 को तो भूल ही जाएं। सरकारी तंत्र व कानून पालन करने वालों द्वारा खुद कोरोना निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
सरकार की लापरवाही साफतौर पर दिखाई दे रही है। भीड़ जुटाकर उद्घाटन करके मुख्यमंत्री स्वयं जनता के समक्ष गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं।

Related posts

तकनीकी कर्मचारी भी अब पीसमील के समर्थन में

Sandeep Shandil

धारकंडी क्षेत्र के बोह में चामुंडा युवा क्लब मोरच्छ द्वारा आयोजित चामुण्डा युवा क्लब शरद क्रिकेट लीग टूर्नामेंट कप के समापन पर स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

himexpress

एलआईसी विकास अधिकारी मनोज कुँवर ने की व्हाट्सएप्प/टेलीग्राम के माध्यम से साक्षात्कार द्वारा युवाओं के एक विशेष बैच ग्रामीण की शरुआत, दिए जाएगें युवाओं को बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर

Sandeep Shandil

Leave a Comment