जिला ऊना के हरोली ब्लॉक में समाज सेवक का उदाहरण देते हुए सिम्मी अग्निहोत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों में ऑक्सीमीटर और थर्मोस्कैन दिए है। हरोली पंचायत में अपना योगदान देकर आम जनता की सुविधाओं को बेहतर किया है। इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी ने जरूरतमंदों को किसी भी आवश्यकता के चलते उन को संपर्क करने के लिए कहा है।
महामारी के समय में इस तरह का सहयोग देना एक अनूठी मिसाल है। इससे पहले भी उपमंडल हरोली में यह समाजसेवा करते नज़र आई हैं। इसके अलावा सिम्मी अग्निहोत्री ने जनता से कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि वह आगे भी इसी तरह लोगों की सहायता के लिए अपने प्रयास करती रहेंगी।