जिला शिमला में मंगलवार देर रात कोरोना कर्फ्यू के चलते चिट्टे की तस्करी करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक शादीशुदा जोड़ा रात में हिरोइन बेचते पाया गया। इस दौरान पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपिता का पति पुलिस को चकमा देकर भाग गया।
पुलिस से जानकारी देते हुए बताया कि आरोपिता से 13.400 ग्राम हेरोइन बरामद ही गई है। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट व धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है कि यह महिला कहां से हीरोइन लेकर आई है।
गश्त के दौरान की थी पूछताछ
सदर थाना पुलिस की टीम रात के समय पुराने बस अड्डे के समीप गश्त पर थी। इस दौरान महिला को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के कारण रोका गया और पूछताछ करने लगे। तलाशी लेने पर महिला के पास से हेरोइन बरामद की गई। पुलिस को दूर से देखकर ही उसका पति अंधेरे में कहीं भाग गया। लेकिन पुलिस ने महिला को नशे की तस्करी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। 26 वर्षीय आरोपिता की पहचान सुमन पत्नी अजीत राम निवासी डाउनडेल के रूप में हुई है।