himexpress
Breaking News
Breaking Newsशिमलाहिमाचल

शिमला में रात को हेरोइन के साथ 26 वर्षीय महिला गिरफ्तार

स्कूटी सवार

जिला शिमला में मंगलवार देर रात कोरोना कर्फ्यू के चलते चिट्टे की तस्करी करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक शादीशुदा जोड़ा रात में हिरोइन बेचते पाया गया। इस दौरान पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपिता का पति पुलिस को चकमा देकर भाग गया। 

पुलिस से जानकारी देते हुए बताया कि आरोपिता से 13.400 ग्राम हेरोइन बरामद ही गई है। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट व धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है कि यह महिला कहां से हीरोइन लेकर आई है। 

गश्त के दौरान की थी पूछताछ

सदर थाना पुलिस की टीम रात के समय पुराने बस अड्डे के समीप गश्त पर थी। इस दौरान महिला को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के कारण रोका गया और पूछताछ करने लगे। तलाशी लेने पर महिला के पास से हेरोइन बरामद की गई। पुलिस को दूर से देखकर ही उसका पति अंधेरे में कहीं भाग गया। लेकिन पुलिस ने महिला को नशे की तस्करी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। 26 वर्षीय आरोपिता की पहचान सुमन पत्नी अजीत राम निवासी डाउनडेल के रूप में हुई है।

Related posts

12वीं कक्षा के 623 सरकारी स्कूलों में जल्द ही स्मार्ट स्क्रीन और इंटरैक्टिव पैनल की ICT लैब में सुविधा दी जाएगी

Sandeep Shandil

ब्रेकिंग: शाहपुर के करतार मार्केट में सोमवार 4 अक्टूबर को जुटेंगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगभग 2- 3 हजार लोग लेंगे पार्टी की सदस्यता।

Sandeep Shandil

मानसून के कहर ने अब तक तबाह की उन्हतर ज़िंदगियाँ और, 116 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

Sandeep Shandil

Leave a Comment