ऊना 19 मई (कुसम शर्मा ) जिला ऊना एन. एच. एम्. कर्मचारी संघ के प्रेस सचिव संदीप धीर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में एन. एच. एम्. के अंतर्गत नियुक्त कर्मचारी जो की विभिन्न स्वास्थ्य समितियों के अंतर्गत पिछले 22 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं परन्तु हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा न तो समान कार्य समान वेतन का लाभ हम कर्मचारियों को दिया जा रहा है जो कि हर कर्मचारी का अधिकार हैI
जबकि हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य में कार्यरत एन . एच. एम् . के कर्मचारियों को 01.01.2018 से समान कार्य समान वेतन का लाभ दिया जा रहा है I वहीं दुसरी और एन.एच. एम्. के कर्मचारी पिछले डेढ़ वर्ष से विभिन् पदों पर कोरोना काल में अपनी सेवाएं पूरी निष्ठां भावना से दे रहे हैं और कई कर्मचारी कोरोना से भी संक्रमित हो रहे हैं परन्तु सरकार के द्वारा हम कर्मचारियों को नजरंदाज किया जा रहा है जबकि पंजाब सरकार के द्वारा एन. एच. एम्. कर्मचारियों को 01.04.2020 से 12 % व् 01.04.2021 से 9% अतिरिक्त बोनस COVID-19 के अंतर्गत देकर लाभान्वित किया जा रहा है जिससे की हिमाचल प्रदेश के एन. एच. एम्. कर्मचारियों को वंचित रखा जा रहा है I अभी भी हिमाचल में एन . एच. एम् . के अंतर्गत नियुक्त कर्मचारियों को 5 साल पूरा करने पर मिलने वाला 5% अतिरिक्त BONUS आज दिन तक नहीं दिया गया व् एन एच एम् के कर्मचारियों को अपनी सर्विस के दौरान मृत्यु हो जाने के उपरांत भी कोई भी वितीय लाभ का प्रावधान परिवार के लिए नहीं किया गया हैI
हिमाचल प्रदेश में एन . एच. एम् . के अंतर्गत नियुक्त 3 कर्मचारियों का 2020 में आकस्मिक निधन हो गया था और किसी भी कर्मचारी को एन . एच. एम . विभाग की और से कोई भी वितीय लाभ नहीं दिया गया जो कि वहुत ही निंदनीय है I कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित वितीय लाभ का प्रावधान शीघ्र अति शीघ्र करने की भी मांग की है I
हिमाचल प्रदेश में एन . एच. एम् . के अंतर्गत नियुक्त कर्मचारियों को नियमित करने व् सेवानिवृति के उपरांत Gratuity का प्रावधान करने की मांग प्रमुख से उठाई है I उन्होंने सरकार से एन एच एम् के कर्मचारियों की उचित मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने की मांग की है उन्होंने चेताया की अगर सरकार उनकी उचित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एन एच संघ मजबूरनवश आने वाले समय में कड़े कदम उठाने से भी गुरेज नहीं करेगाI इस मौके पर जिला ऊना एन एच एम् संघ के अधयक्ष गुलशन कुमार, उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, सचिव गिततु गौतम, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, डॉ. रमन संदल, जीवन कुमार, धर्म पाल, पूजा ठाकुर, सुनील कुमार, मनीष कुमार, ऋतू शर्मा, कल्पना शर्मा, वनिता, कंचन माला सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे I