himexpress
Breaking News
Breaking Newsहिमाचल

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम, गठित की युथ कार्यकारिणी

कल्याण भण्डारी

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी जिस तरह से प्रदेश की जनता जनार्दन से मिल रहे भरपूर सहयोग के चलते प्रदेश में अपने आपको मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी के काफी सारे अग्रणी संगठनों के विस्तार को अंजाम देते हुए। आज पार्टी ने प्रदेश के एक महत्वपूर्ण संगठन जिसे प्रदेश स्तरीय आम आदमी पार्टी (युवा संगठन) भी कहा जायेगा । जिसकी राज्य स्तरीय कार्यकारिणी भी गठित कर दी गई है।

Advertisement

प्रदेश स्तरीय इस युवा संगठन की कार्यकारिणी में प्रदेश के विभिन्न जिलाओं से युवाओं को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। जो प्रदेश के साथ साथ अपने अपने जिलों में भी युवाओं को केजरीवाल जी की नीतियों एवम् कार्यक्रमों से भी अवगत करवाते रहेंगे और उन्हे आम आदमी पार्टी में जोड़ने का भी निरंतर प्रयास करते रहेंगे। क्योंकि पार्टी को चुस्त-दुरुस्त करने और मजबूत करने में युवाओं का बहुमूल्य योगदान रहता है। इस संगठन में महिला समेत हर वर्ग को स्थान मिला है।


जिन युवाओं को उक्त कार्यकारणी में स्थान मिला है उनके नाम इस प्रकार से हैं:=

1.अनूप सिंह पटियाल,(प्रधान),कांगड़ा जिला से।

2.पंकज चौहान, (उप=प्रधान),शिमला जिला से।

3.भावना, (उप प्रधान), सोलन जिला से।

4.राकेश कुमार, (उप प्रधान/, मंडी जिला से।

5.दीप लाल भारद्वाज, (उप प्रधान),कुल्लू जिला से।

6.विनीत कपूर, (उप प्रधान), चंबा जिला से।

7.रोहित गुप्ता,(सचिव), मंडी जिला से।

8.नितेश कुमार, (संयुक्त सचिव), कांगड़ा जिला से।

9.गुरदयाल सिंह,(संगठन मंत्री), सोलन जिला से।

10.राहिल सम्याल,(वित्त सचिव),कांगड़ा जिला से।

11.करतार सिंह (शिकायत निवारण कमेटी),मंडी जिला से।

12.सतरक्षण सिंह,(सोशल मीडिया) मंडी जिला से।

इस प्रकार उपरोक्त नामों की विधिवत स्वीकृति आम आदमी पार्टी की उच्च कमान एवं शीर्ष नेतृत्व ने प्रदान एवम अनुमोदित कर दी है।

उक्त जानकारी हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने शिमला से प्रैस को जारी एक बयान में दी।

Related posts

बुधवार को एक बार फिर से भूकंप के झटको से काँपा हिमाचल का जिला चम्बा

Sandeep Shandil

फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करने पर हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने जताया सरकार का आभार

Shubham Sharma

भाजपा प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुख्‍यमंत्री ने कांग्रेस को जमकर कोसा।

Sandeep Shandil

Leave a Comment