हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी जिस तरह से प्रदेश की जनता जनार्दन से मिल रहे भरपूर सहयोग के चलते प्रदेश में अपने आपको मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी के काफी सारे अग्रणी संगठनों के विस्तार को अंजाम देते हुए। आज पार्टी ने प्रदेश के एक महत्वपूर्ण संगठन जिसे प्रदेश स्तरीय आम आदमी पार्टी (युवा संगठन) भी कहा जायेगा । जिसकी राज्य स्तरीय कार्यकारिणी भी गठित कर दी गई है।
प्रदेश स्तरीय इस युवा संगठन की कार्यकारिणी में प्रदेश के विभिन्न जिलाओं से युवाओं को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। जो प्रदेश के साथ साथ अपने अपने जिलों में भी युवाओं को केजरीवाल जी की नीतियों एवम् कार्यक्रमों से भी अवगत करवाते रहेंगे और उन्हे आम आदमी पार्टी में जोड़ने का भी निरंतर प्रयास करते रहेंगे। क्योंकि पार्टी को चुस्त-दुरुस्त करने और मजबूत करने में युवाओं का बहुमूल्य योगदान रहता है। इस संगठन में महिला समेत हर वर्ग को स्थान मिला है।
जिन युवाओं को उक्त कार्यकारणी में स्थान मिला है उनके नाम इस प्रकार से हैं:=
1.अनूप सिंह पटियाल,(प्रधान),कांगड़ा जिला से।
2.पंकज चौहान, (उप=प्रधान),शिमला जिला से।
3.भावना, (उप प्रधान), सोलन जिला से।
4.राकेश कुमार, (उप प्रधान/, मंडी जिला से।
5.दीप लाल भारद्वाज, (उप प्रधान),कुल्लू जिला से।
6.विनीत कपूर, (उप प्रधान), चंबा जिला से।
7.रोहित गुप्ता,(सचिव), मंडी जिला से।
8.नितेश कुमार, (संयुक्त सचिव), कांगड़ा जिला से।
9.गुरदयाल सिंह,(संगठन मंत्री), सोलन जिला से।
10.राहिल सम्याल,(वित्त सचिव),कांगड़ा जिला से।
11.करतार सिंह (शिकायत निवारण कमेटी),मंडी जिला से।
12.सतरक्षण सिंह,(सोशल मीडिया) मंडी जिला से।
इस प्रकार उपरोक्त नामों की विधिवत स्वीकृति आम आदमी पार्टी की उच्च कमान एवं शीर्ष नेतृत्व ने प्रदान एवम अनुमोदित कर दी है।
उक्त जानकारी हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने शिमला से प्रैस को जारी एक बयान में दी।