कोरोना महामारी के मद्देनजर संक्रमित मरीजों के ईलाज और जांच के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग ठाकुर द्वारा जिला ऊना के लिए भेजी गई मेडिकल उपकरणों की खेप डीसी ऊना को सौंपी गई।
इस राहत सामग्री से जिला में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई मजबूत हुई है। इस दौरान पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंबर,राज्य वित आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार,डीसी ऊना राघव शर्मा व सीएमओ रमन कुमार मौजूद रहे ।