शर्मा 18 मई ( ऊना) हरोली क्षेत्र के अंतर्गत शिशु माडल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शिव कुमार द्बारा एक जरूरतमंद मरीज की सहायता के लिए अस्पताल पंहुचकर रक्तदान किया गया। समाजसेवी रजत राणा ने बताया कि ललड़ी निवासी शिव कुमार जो अपना निजि स्कूल भी चलाते हैं जब कभी भी हमे रक्तदान के लिए कभी जरूरत पडती है कभी मना नहीं करते हैं।
कोरोना महामारी के मद्देनजर लोकडाउन के चलते भी इन्होनें किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान करते हुए मानवता की सेवा में मिसाल पेश की है।