मोदी सरकार किसान हितैषी
ऊना,18 मई (शर्मा ) किसान मोर्चा हरोली के अध्यक्ष सतीश राणा ने जारी व्यान में कहा है कि प्रधानमंत्री किसान संम्मान निधि की 8वीं किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी कर दी है जिसके तहत करोड़ो किसानों के खाते में सीधे किसान सम्मान निधि के पैसे पहुँच गए है जिससे फसल की बुआई के समय मे यह मदद किसानों के लिए राहत भरी है । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आठवी बार किसानों के खाते में सीधे पैसे डाले है, जिसका लाभ सीधे तौर पर देश के किसानों को हो रहा है ।सतीश राणा ने कहा कि आज कोरोना जैसी बैश्विक महामारी में कांग्रेस पार्टी के दोहरे चरित्र को पूरा देश देख रहा है व आने वाले समय की नस्लें याद रखेंगी कि कोरोना महामारी से किस तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाई लड़ी थी।इस संकट की स्थिति में किस तरह विपक्ष ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई न लड़कर अपने ही देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ देशवासियों को गुमराह किया था। परंतु विपक्ष के झूठ व गुमराह करने के बाबजूद भी देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत दर्ज करेगा ।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी जन प्रतिनिधि अपने अपने स्तर जनता के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य कर
मिसाल बन रहे है। जिस तरह से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रात को 12:30 बजे भी जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उन्हें मदद दिलवा रहे है , पालकवाह, बिलासपुर व हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए टीमों को अनुराग ठाकुर ने भेजा व जरुरत के अनुसार अन्य उपकरण भी भेज रहे है जिससे पता चलता है कि अनुराग ठाकुर अपनी जनता के लिए कितने प्रयासरत और जिम्मेवार है । उन्होंने कहा उसी तरह प्रदेश की जयराम सरकार भी प्रदेश की जनता के लिए दिन रात कार्य कर रही है व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद आगे आकर प्रशासन से फीडबैक लेकर प्रदेश वासियों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे है परंतु विपक्ष केवल टीका टिप्पणी करने तक सीमित है व इस संकट की घड़ी में विपक्ष योगदान देने के बजाय जनता को गुमराह कर रहा है ।