दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को आगाह कि सिंगापुर में पाया गया करोना का वेरिएंट जो बेहद खतरनाक है संभवत: भारत के लिए तीसरी लहर की चेतावनी हो सकती है।
केजरीवाल ने कहा कि यह वेरिएंट बच्चो के लिए बहुत खतरनाक है और इससे बचने के लिए तुरंत प्रभाव से सिंगापुर से आने वाली फ्लाइट्स को बंद कर देना चाहिए और बच्चो का टीकाकरण करने पर जोर देना चाहिए।
तीसरी लहर की चेतावनी इसलिए भी अहम है क्योंकि दिल्ली में लगातार करोना के मामलों में गिरावट आ रही है।
पिछले 2 दिनों से नए केस 5 हजार से भी नीचे आ गए हैं। जो कि एक अच्छी खबर परन्तु जैसा कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि तीसरी लहर भी आएगी जो की ज्यादा घातक होगी और बच्चो पर सबसे ज्यादा असर करेगी।
सिंगापुर में भी प्रशासन ने लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है।
अब जरूरी है कि भारत समय रहते सही कदम उठाए।