विधायक ने महामारी के बीच लोगों को सतर्क करने तथा कोरोना मरीजों का कुशल मंगल जानने के लिए आज नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार कूका जी बड़ोह अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधायों का जायजा लिया साथ ही कोरोना मरीजों से बातचीत की और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
इस दौर में वो मदद के लिए बढ़ चढ़ कर सामने आए हैं। पंचायत के लिए सैनिटाइजर अपनी गाड़ी में रखते हुए नजर आए, ताकि लोगों को वितरित किये जा सकें।
इसके साथ ही उन्होंने बड़ोह पंचायत में लोगों को सैनिटाइजर भी बांटे। उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों को जागरूक रहने तथा अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा। आपको बता दें विधायक अरुण कुमार कूका सत्तासीन भाजपा पार्टी से सम्बन्ध रखते हैं।