हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित शिमला के गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी नीलू की सुनवाई आज यानि मंगलवार को होनी थी। लेकिन अब इस सुनवाई को 28 मई तक टाल दिया है। इस सुनवाई को दूसरी बार टाला गया है। गौरतलब है कि सीबीआई की ओर से पेश चालान में चरानी अनिल उर्फ नीलू को जिला शिमला की अदालत में 28 अप्रैल को दोषी करार दिया गया था। जिसकी सुनवाई आज के दिन होनी थी।
लेकिन सूबे में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को ध्यान में रखते हुए अदालत अब 28 मई 2021 में दोषी को सजा सुनाएगी। बता दें कि यह दुष्कर्म व हत्याकांड की दुखद घटना 4 जुलाई, 2017 की है। जिसमें मृतक पीड़िता का शव कोटखाई के तांदी जंगलों में पाया गया था। सीबीआई अभी भी इस मामले की जांच में लगी हुई है।