प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार के दिन अधिकांश कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलों के उपायुक्तों से संपर्क करेंगे। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित जिला कांगड़ा है। इसलिए पीएम आज कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति से बात करेंगे। जिसमें प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली जाएगी और जिला की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
जिला कांगड़ा में है कुछ इस प्रकार की स्थिति
मिले आंकड़ो के अनुसार यदि जिला कांगड़ा की बात की जाए तो इस समय जिला की स्थिति काफी दयनीय है। अब तक 36156 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें अभी भी 11524 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में इसी जिला में संक्रमण के चलते सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। बीते दिनों में संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट आई है और 23 हजार से अधिक मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं अभी तक 686 लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।