himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

यूथ आईकान की पहचान बने अजय जोशी

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुंगडत से ताल्लुक रखने वाले अजय जोशी मौजूदा समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं इस समय अजय हरोली क्षेत्र के विभिन्न गांवों के युवाओं के चहेते बन चुके हैं। यह ख्याति अजय जोशी को युवाओं से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने से मिली है। हरोली क्षेत्र के यूथ क्लबों, स्पोर्ट्स क्लबों और समाजसेवी युवाओं को हरसंभव सहयोग करने से अजय जोशी युवा दिलों की पहली पहचान बन चुके हैं।

मौजूदा में अजय जोशी भाजपा व्यापार मंडल प्रकोष्ठ हरोली के अध्यक्ष पद पर तैनात है कोरोना महामारी के शुरूआती दौर से लेकर अब तक इन्होंने जरूरतमंदों को राशन,सैनीटाईजेशन और लाखों रूपए की लागत से मास्क वितरित करने के लिए कपड़ा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है अभी हाल ही में कोविड फ्रंट लाईन वर्करों को कोरोना सुरक्षा किटें व आक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर भी उपलब्ध करवाए गए हैं इन्हीं समाजसेवी कार्यों, स्वच्छ छवि, दूरदर्शी सोच के चलते अजय जोशी हरोली क्षेत्र में यूथ आईकान की पहचान बन चुके हैं। बहुत ही कम समय में अजय जोशी ने भाजपा पार्टी में एक अहम स्थान बना लिया है। जिसके चलते हरोली से लेकर शिमला तक बड़े बड़े नेता अजय जोशी के कुशल नेतृत्व के कायल हो गए हैं।

Related posts

हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के बाहर लगा दिए खालिस्तान के झंडे

himexpress

सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने में मेलों की अहम् भूमिका-सरवीन चौधरी

Sandeep Shandil

बिलासपुर सर्किट हाउस की प्रेस वार्ता में यह बोले कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु

Shubham Sharma

Leave a Comment