himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया बने हुए हैं शाहपुर के तारणहार, इस बार धारकंडी की जनता की सेवा में

प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव केवल सिंह पठानिया ने विधानसभा शाहपुर हल्के के धार कंडी क्षेत्र की दरिणी,भलेड,रिडकमार,सल्ली,कुठारना, हारबोह, ओर रुलेड पंचायतों के धार कंडी गांधी हेल्पलाइन की टीमो को मास्क सेनेटाइजर, ओर ऑक्सिमिटर दिए जिससे धार कंडी हेल्पलाइन की सभी बूथ स्तर की टीमें लोगो की सेवाकर सकें।

Advertisement

पठानिया के समक्ष धार काँग्रेस कमेटी ने मांग रखी कि  धार कंडी क्षेत्र की जनता को करोना बेक्सिन लगाने के लिए रिडक मार phc में बेक्सिन लगाने का जल्द से जल्द कैप्म लगाया जाए।पठानिया ने कहा कि धार कंडी क्षेत्र की इस मांग को पहले भी सरकार कब समक्ष उठाया था और आज भी स्वास्थ्य विभाग ओर मुख्यमंत्री से बिनम्र प्रार्थना है कि जल्द से जल्द धार कंडी क्षेत्र की जनता को करो ना बेक्सिन लगाने का कैम्प लगाया जाए।पठानिया ने कहा कि धार कंडी क्षेत्र की जनता को बिक्सिन लगवाने की इतनी दिल चस्वी है कि की लोग खुद बेक्सिन लगवाने की मांग कर ररहे है।

लेकिन स्वास्थ बिभाग के द्वारा अभी तक रिडक मार phc में बेक्सिन उपलब्ध ही नही करवा पाए है।पठानिया ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आग्रह किया है कि विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की हर pch, chc में जनता को बेक्सिन लगाने के कैप्म लगाए जाएं जिससे जनता को करोना वायरस बीमारी का भय कम हो।

इस अबसर पर निर्मल सिंह धार कंडी काँग्रेस कमेटी अध्यक्षजिला परषिद सदस्य रितिका शर्मा,पाल शर्मा,अक्षय कुमार पूर्व bdc, सल्ली से उप प्रधान नंद लाल,सोशल मीडिया सहप्रभारी वरयाम सिंह,पंचायत समिति सुमन कुमारी, हारबोह से उप प्रधान पप्पू,सुरेश कुमार सोशल मीडिया सह प्रभारी, रुलेड से प्रभात जरयाल, प्रताप जरयाल,कुठारना से निक्कू राम,जय कर्ण,मनोज कुमार पंचायत समिति,उप प्रधान राजिंदर शर्मा,आदि गांधी हेल्पलाइन के सदस्य भी मौजूद थे।

Related posts

नूरपुर में कवरिंग उम्मीदवार सहित कुल 6 नामांकन पत्र सही पाए गए, 2 रद्द

Sandeep Shandil

हिमाचल पुलिस के दामन पर काला दाग

Sandeep Shandil

हेलमेट न पहना पड़ा महंगा, गवाई अपनी जान, मटौर के पास कछियारी मेंएक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत

Sandeep Shandil

Leave a Comment