इस संसार मे मानवता से बड़ा कोई धर्म नही जब भी मौका मिले कुछ अच्छा जरूर करना क्योंकि अच्छे कामो से बढ़कर कोई कर्म नही @लक्की हीरा
संतोखगढ़ के ये भाई का नाम है लक्की हीरां जो नाम का तो हीरां है ही है लेकिन दिल का भी हीरां है ऑन ड्यूटी देश की सरहद के लिए सेवा तो ऑफ ड्यूटी समाज के लिए सेवा में हमेशा तत्पर रहना हर दम हर पल अपने समाज अपने शहर के विकास के बारे में सोचते रहना इस फौजी भाई को सलाम ये जो काले लिवाज में जिस वृद्ध व्यक्ति को देख रहे हो इसका नाम कलीम है जो कि लक्की हीरां जी को अजोली से लिफ्ट लेने के लिए रुका और बोला कि मुझे किसी भी मन्दिर में छोड़ दो लक्की भाई इसे संतोखगढ़ श्मशान घाट शिव मंदिर संतोखगढ़ के पास ले आए जब इन्होंने इसकी व्यथा सुनी और इस फौजी का दिल भी पसीज गया कलीम का कोई घर परिवार नही है
अपना पता पंजाब का बताता है कह रहा था में किसी ढाबे पर काम करता था लेकिन कारोना ने मेरी दिहाड़ी छीन ली अब में ओर भी बेसहारा हो गया हूँ तभी लक्की हीरां द्वारा जिंदा जीव सोसायटी नंगल में बात की गई और उन्होंने कहा कि इसको आप हमारे आश्रम में छोड़ दो हीरा द्वारा कलीम को भोजन करवाने के उपरांत नगंल में छोड़ा गया इस फौजी भाई को दिल से सैल्यूट जय हिंद