himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

72 वर्षीय महिला को गांव का कोई नहीं आया कंधा देने, एसडीएम ने बुलाए पांच वालंटियर्स 

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना एक 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिले में कोरोना का डर इस कदर बस गया है कि कोई भी महिला की अंतिम यात्रा में योगदान देने के लिए सामने नहीं आया। महिला को कंधा देने के चार आदमी तक गांव से बाहर नहीं आए। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी ने महिला के परिवार की सहायता के लिए पांच वालंटियर्स को बुलाया। 

यह घटना अम्ब उपमंडल के सूही गांव में हुई है। मिली जानकारी से पता चला कि महिला को संक्रमण के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया था। लेकिन हालत गंभीर हो जाने के बाद सोमवार कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हो गई। 

गांव में नहीं मिले कंधा देने वाले

मृतक महिला के दो बेटे अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। लेकिन कंधा देने के लिए चार आदमियों की आवश्यकता होती है, जोकि पूरी न हो पाई। ग्राम पंचायत प्रधान व लोगों के मना करने के बाद एसडीएम ने इस परिवार की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। एसडीएम मानेश यादव ने उपमंडल मुख्यालय की चिंतपूर्णी संघर्ष समिति के 5 वालंटियर्स को बुलाया गया। इन की सहायता से परिवार अंतिम यात्रा करने में समर्थ हो पाया।

Related posts

शिक्षा विभाग ने हिमाचल के सरकारी स्कूलों को दिए 213 वाणिज्य प्रवक्ता। 

Sandeep Shandil

खड्ड में डूबने से 2 युवाओं की मौत

Sandeep Shandil

पालमपुर के 19 वर्षीय युवक से बरामद किया गया 41.39 ग्राम चिट्टा

Shubham Sharma

Leave a Comment