Diksha Verma, बाबा बड़ोह:-
कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार से लेकर आम लोगों तक सभी अपने अपने स्तर पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
कोरोना महामारी के बीच प्रदेश के अलग अलग कोनों में लोग अपने बल पर समाज की मदद के लिये हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। कुछ मास्क व सैनिटाइजर बांट रहे हैं तो कुछ पूरे गांव व कस्बे को सैनिटाइज करने की मुहिम चला रहे हैं ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके। पंचायते भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।
इसी कड़ी से बड़ोह पंचायत का नाम जुड़ा है। प्रधान आशीष ठाकुर, उपप्रधान सतीश कुमार और वाईस चेयरमैन अमित शर्मा की अगुवाई में पंचायत ने बड़ोह के अस्पताल, पेट्रोल पंप, बाजार, बस स्टैंड आदि जगहों को जो आम लोगों के रोज इस्तेमाल में आने वाली हैं उनको सैनिटाइज़ किया। साथ ही ये लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें तथा जरूरी निर्देशों का पालन करने में अपना सहयोग दें।