जिला कांगड़ा में राशन डिपुओं की प्रणाली में बदलाव किया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन देने की इस व्यवस्था का सफल परीक्षण कर लिया है। जिसके बाद अब जिला कांगड़ा में कार्ड नंबर की सहायता से उपभोक्ताओं को राशन दिया जाएगा। पूरे प्रदेश में इस प्रणाली को लागू करने पर विचार किया जा सकता है। बायोमीट्रिक मशीनों से कोरोना संक्रमण का भय बना रहता है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है।
इस तरह दिया जाएगा राशन
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि अब से राशन डिपुओं में बायोमीट्रिक मशीनों का प्रयोग कांगड़ा में बंद कर दिया जाएगा। उपभोक्ता के कार्ड नंबर को दर्ज करने के बाद एक ओटीपी नंबर जनरेट होगा। इस ओटीपी नंबर को जब उपभोक्ता डिपो होल्डर को बताएगा। तब उसे राशन दिया जाएगा।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विजन सिंह ने कहा परिवार का कोई भी सदस्य इस प्रकार राशन लेने जा सकता है। उपभोक्ता को मात्र ओटीपी नंबर ही बताना होगा।