जहां एक तरफ कोरोना महामारी में अपने सखे संबधी भी संक्रमण होने पर हाथ पीछे खींच रहे हैं ऐसी स्थिति में प्रैस क्लब हरोली के प्रधान गणपति गौतम व महासचिव नवीन महेश ने एक बेसहारा गुमनाम व्यक्ति की मदद करते हुए उसे जीवन जीने के लिए सहारा देने में अहम भूमिका निभाई है। प्रैस क्लब हरोली द्बारा टाहलीवाल संतोषगढ मार्ग पर पिछले दो दिन से जीर्ण शीरण और भूखे प्यासे इधर उधर भटक रहे मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति को मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे जिंदा जीव सहारा चैरिटेबल सोसायटी मेघपुर नंगल में भेजा गया।कोरोना महामारी के इस दौर में लोग ऐसे व्यक्ति से दूर ही रहना पसंद करते हैं जिसके चलते इसे भोजन भी नहीं मिल पा रहा था। पीसी क्लब हरोली के प्रधान गणपति गौतम व महासचिव नवीन महेश ने मानवता की सेवा की मिसाल पेश करते हुए इसे नंगल की एक मानव सेवा संस्था के पास भेजने में अहम भूमिका निभाई।
संस्था को समाजसेवी अशोक सचदेवा जी चलाते हैं संस्था दबारा बेसहारा लोगों की सेवा के लिए खाद्य सामग्री व वस्त्र और उनके रहने का विशेष प्रबंध किया गया है । बेसहारा, मानसिक रूप से अक्षम व अपंग लोगों की सेवा में जुटे जिंदा जीव सोसायटी के प्रबंधक अशोक सचदेवा ने बताया कि पंजाब व हिमाचल से आए दिन बेसहारा लोगों को आश्रम में सहारा दिया जा रहा है दिन प्रति दिन आश्रम में संख्या बढती जा रही है।सडक पर मैले कुचैले कपडों में बेसहारा घूम रहे लोगों को शरण दी जा रही है।पिछले दो माह में हरोली क्षेत्र से पांच बेसहारा लोगों को जिंदा जीव सोसायटी में लाया गया है।
जिंदा जीव सोसाइटी में एक फोन आने पर बेसहारा व्यक्ति को लेने तत्काल पंहुच जाते हैं सोसाइटी प्रबंधक अशोक सचदेवा पिछले कई सालों से दानी सज्जनों के सहयोग से जिंदा जीव सोसाइटी को चला रहे हैं।110 बेसहारा लोगों को सोसाइटी में घर की तरह सहारा दिया गया है।इस मौके पर पुलिस कर्मी राजीव कुमार,सुभाष चंद व प्रवीन कुमार ठुगा मौजूद रहे ।