himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

भाजपा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरोली अजय जोशी ने बांटे ऑक्सीमीटर और करोना किट

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगडोली, भदसाली, बढेडा, भदसाली हार, पोलियां बीत व कुठारबीत में व्यापार मंडल भाजपा प्रकोष्ठ हरोली के अध्यक्ष अजय जोशी द्बारा आक्सीमीटर व कोरोना सुरक्षा किट भेंट की गई। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ विशेष रूप से उपस्थित रहे।अजय जोशी ने बताया कि गांववासीयों का आक्सीजन लेबल चैक करने के लिए आशा वर्करों व पंचायत प्रतिनिधियों को आक्सीमीटर उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे वह गांव में जाकर गांववासीयों के आक्सीजन लेबल की जांच करके उनके स्वास्थ्य के प्रति अवगत करवाएं गए और गंभीर रोगी की जानकारी स्थानीय अस्पताल में देंगे।

आशा वर्कर नगडोली किरण वाला, ज्योति देवी,सुदेश देवी, सुखवीर, मंजु वाला, सुमन, सीमा, रीटा, नीलम, ज्योति, चंचल देवी व इसके अलावा कुठारबीत पंचायत प्रधान विनोद कुमार व पोलियाँ बीत पंचायत प्रधान राकेश कुमार को आक्सीमीटर व कोरोना किट भेंट की गई।कोरोना महामारी में विशेष सहयोग कर रहे अजय जोशी इससे पहले पुलिस थाना हरोली व पीसी क्लब हरोली को भी आक्सीमीटर व कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए भाजपा के शीर्ष नेत्रतव जो भी निर्देश आते हैं उनका नियमानुसार लोगों की सहायता कर पालन किया जा रहा है भविष्य में भी सेवा का यह सहयोग जारी रहेगा।जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ आशा वर्करों व पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना किट व आक्सीमीटर देने के लिए अजय जोशी का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर निशु भूषण, प्रवीन शर्मा कुठार भी मौजूद रहे ।

Related posts

कमल सैनी ने विजय बाबा के साथ मिलकर बलबीर को 11000 की नगद राशि की भेंट

Shubham Sharma

आजादी के बाद पहली बार गांव के लिए सड़क वन जाने पर गांववासियों ने जताई खुशी , रास्ता न होने पर गांववासियों को करना पड़ता था परेशानियों का सामना ।

Sandeep Shandil

कुल्लू मे 4 लोग 2 युवक और 2 युवतियां 52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार ।

Sandeep Shandil

Leave a Comment