हिमाचल प्रदेश में सोमवार से कक्षा ग्यारहवीं की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से शुरू होने जा रही है। पाठशाला कार्यक्रम को ध्यान में रखकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने विषय वार के अनुसार प्रधानाचार्यों को वाॅटसएप ग्रुप बनाने के आदेश दिए हैं। 17 मई से स्कूलों द्वारा पाठ्यक्रम बच्चों को भेजना शुरू कर दिया जाएगा।
इसके अलावा कई स्कूलों ने बच्चों को दाखिले के साथ ही ग्यारहवीं की पढ़ाई शुरू कर दी है। उनका कहना है कि इस दौरान पिछली कक्षाओं का सिलेबस कवर किया जाएगा। स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 18 मई यानी मंगलवार से आरंभ होगा। विभाग ऑनलाइन पढ़ाई में कुछ बदलाव भी करने वाला है, वहीं कुछ बदलाव किए भी गए है। 11वीं कक्षा में दाखिले की अंतिम तिथी 31 मई निर्धारित की गई है। इस बार सप्ताह में चार दिन तक पढ़ाया जाएगा। उससे अगले दिन को संशय को स्पष्ट व विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछने के लिए रखा गया है। सप्ताह के अंत के दो दिनों में ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा और साप्ताहिक क्विज का आयोजन किया जाएगा।