पुलिस के बाद अब कोर्ट तक पहुंचा बेबस पिता, अभी तक कुछ नहीं कर पाई पुलिस
Advertisement
जिला कांगड़ा में नूरपुर के गंगथ पुलिस चौंकी में 27 अप्रैल को लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। लेकिन अभी तक भी पुलिस 19 दिनों से लापता लड़की को ढूंढने में असमर्थ रही है। यह मामला रिट के दुधर गांव का है। जिसमें लड़की के पिता ने उपप्रधान विशाल सिंह उर्फ तनु पंचायत रिट गांव डाकघर तहसील नूरपुर और मुकेश कुमार गांव डब्बर डाकघर अटाहरा तहसील इंदौरा पर लड़की भगाने आरोप लगाया है। दर्ज की गई शिकयत के अनुसार पिता को शक है कि इन दोनों ने ही उसे बहला-फुसलाकर अगवा किया है।
कोर्ट तक पहुंचा अब यह मामला
न्यायालय तक मामला पहुंचने के बाद अब जांच को और गंभीरता से लिया जा रहा है। कोर्ट ने आदेश दिए है कि पुलिस 18 मई तक लड़की तलाश कर उसे पेश करें। पुलिस पूरे केस की अपडेट कोर्ट को साथ साथ में देती रहे।
26 अप्रैल से है लापता
पिता ने शिकायत में बताया है कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 26 अप्रैल 2021 से लापता है। लड़की को सब जगह ढूंढने के बाद पिता ने अगले ही दिन पुलिस थाना नूरपुर के तहत गंगथ चौंकी में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया। पिता का कहना है कि उनसे अपनी लापता लड़की को अंतिम बार उपप्रधान और उसके दोस्त के साथ देेखा था। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के फोन ऑफ है।